13 मई को नामांकन कर सकते हैं भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, तैयारियां तेज
Table of Contents
13 मई को नामांकन कर सकते हैं भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, तैयारियां तेज
13 मई को नामांकन कर सकते हैं भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, तैयारियां तेज [News VMH-Kashi] वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मद्देनजर वाराणसी (Varanasi Loksabha) में 7 से 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया की जानी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को नामांकन कर सकते हैं।
मीडया प्रभारी क्या बोले
भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की तरफ से वाराणसी में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन और चुनाव प्रचार प्रसार की योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 10 मई के बाद किसी भी दिन प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की तिथि निर्धारित हो सकती है और हमें नामांकन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा.
तुलसी उद्यान में बन रही रणनीति
प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की रणनीति सोमवार को महमूरगंज के तुलसी उद्यान स्थित चुनावी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बनाई। बंसल ने बैठक में कहा कि पीएम मोदी 10 मई के बाद नामांकन करेंगे।
Read This: ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करते हुए लगा करेंट, चालक की मौत
पार्टी सूत्रों से निकल रही जानकारी
वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मोदी (PM Narendra Modi) शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे। 11 मई को शनिवार है। 12 को रविवार होने से नामांकन नहीं होगा। 13 मई को सोमवार है और 14 को नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में 13 मई को पीएम मोदी के नामांकन की पूरी संभावना है।