12 मार्च से लग जाएगी आदर्श आचार संहिता

12 मार्च से लग जाएगी आदर्श आचार संहिता

12 मार्च से लग जाएगी आदर्श आचार संहिता

12 मार्च से लग जाएगी आदर्श आचार संहिता

12 मार्च से लग जाएगी आदर्श आचार संहिता [News VMH-New Delhi] भारतीय चुनाव आयोग ने मोटे मोटे तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों ऐलान कर दिया है, चुनाव आयोग द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार 12 मार्च से अचार संहिता लग जाएगी इस पत्र में 28 मार्च से नामांकन की तिथि का उल्लेख किया गया है।

30 मई को होगा नै सरकार का गठन

चुनाव आयोग के द्वारा जारी किये गए पत्र के अनुसार 19 अप्रैल से मतदान चरण प्रारम्भ किये जाने का उल्लेख है वही सभी चरणों के मतदान होने के बाद 22 मई को मतगणना व परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, इसी क्रम में 30 मई को नई सरकार का गठन हो जायेगा।

12 मार्च से लग जाएगी आदर्श आचार संहिता

Thanks For Write US