image 106

1 तेज गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई

1 तेज गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई

1 तेज गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई

रिपोर्टर अरुण शुक्ला
वी एम एच न्यूज

हरदोई । हरदोई में एक तेज गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सांडी की ओर से हरदोई आ रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई जिसके बाद कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस कार में आग लगी है वह मारुति कंपनी की अर्टिगा सीएनजी लगी हुई थी जिस वजह से कार ने तेजी से आग पकड़ ली। कार में आग लग जाने से यातायात प्रभावित हो गया

मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीण उस पर काबू नहीं पा सके। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया। मृतक शहर कोतवाली क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल अब यातायात के स्थिति सामान्य हो चुकी है।

यह भी पढ़िए।

बाइक पर स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं

Thanks For Write US