सोशल मीडिया पर डाला आत्महत्या का फेक वीडियो, पुलिस को लगानी पड़ी दौड़
Table of Contents
सोशल मीडिया पर डाला आत्महत्या का फेक वीडियो, पुलिस को लगानी पड़ी दौड़
सोशल मीडिया पर डाला आत्महत्या का फेक वीडियो, पुलिस को लगानी पड़ी दौड़ [News VMH-Agra] जैसे जैसे इंटरनेट पर लोगों का समय बीत रहा है वैसे वैसे पुलिस की सर दर्दी भी बढ़ रही है, पुलिस भी साइबर अपराध की रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रही है, उनके लिए कुछ सरफिरे लोग सरदर्द बन जाते हैं, इसी का नमूना आगरा पुलिस को देखने को मिला।
मिलता है अलर्ट
आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर आत्महत्या से जुड़ा कोई भी वीडियो और पोस्ट डालने पर यूपी पुलिस को अलर्ट मिल जाता है, रविवार को एक ऐसा ही अलर्ट आगरा पुलिस को मिला। सोशल मीडिया पर एक युवती ने गोली खाते हुए वीडियो अपलोड किया गया, इस वीडियो पर लिया, बाय एंड हैप्पी बर्थडे इन एडवांस, अब अपने आप को खत्म कर लूंगी, तुम खुश रहो। पुलिस को अलर्ट मिलते ही सोशल मीडिया एकाउंट से उसकी लोकेशन पता चल गई।
Read This: अखिलेश यादव आज आगरा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा
युवती के घर पहुंच गया दो थानों का पुलिस फोर्स
कुछ ही देर में दो थानों का पुलिस फोर्स युवती के घर पहुंच गया। उसके परिजनों से युवती के बारे में पूछा गया उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद युवती को बुलाया गया, उसने बताया कि उसका अपनी फ्रेंड से विवाद हो गया था, इसलिए वह भावुक हो गई और वीडियो बनाया। जिन गोलियों को वह नींद की गोली समझा जा रहा था वह बुखार की गोली थी। पुलिस ने युवती को इस तरह की हरकत ना करने की चेतावनी दी।