सॉल्वर गैंग का किया भण्डाफोड़, UP पुलिस भर्ती
Table of Contents
सॉल्वर गैंग का किया भण्डाफोड़, UP पुलिस भर्ती
सॉल्वर गैंग का किया भण्डाफोड़, UP पुलिस भर्ती [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा-2023 में सॉल्वर गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के कब्जे से 07 पुलिस परीक्षा अभ्यर्थी एडमिट कार्ड, 01 प्रश्न पुस्तिका, 02 आधार कार्ड, 01आधार कार्ड की छायाप्रति, 52,000/- रुपये, 08 फोन-पे डेविट/क्रेडिट हिस्ट्री स्लिप, 01 कूटरचित मार्कशीट छायाप्रति, 01 स्विफ्ट कार तथा 04 मोबाइल फोन बरामद किये गए।
एसएसपी ने दिए थे आदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की पारदर्शिता बनाए रखने एवं परीक्षा को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना बढ़पुरा पुलिस शाकुन्तलम इन्टरनेशनल स्कूल पर डियूटीरत थी, इसी दौरान एसओजी/सर्विलांस टीम शाकुन्तलम इन्टरनेशनल पर आयी और अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में एक साल्वर गैंग सक्रिय है जो इसी स्कूल में किसी अभ्यर्थी की जगह बैठकर उसकी परीक्षा देने की फिराक में है।
अभिसूचना प्राप्त होने पर किये गए गिरफ्तार
सूचना पर पुलिस कर्मियो द्वारा मुस्तैदी से निगरानी की जाने लगी। इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति पैसों के लेनदेन को लेकर कृष्णानगर पुल के पास आपस में वाद-विवाद कर रहे हैं, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसओजी/ सर्विलांस टीम एवं थाना बढपुरा पुलिस टीम द्वारा कृष्णा नगर पुल के पास से 03 अभियुक्त लोकेश यादव पुत्र मनोज कुमार, राजदीप पुत्र रणवीर सिंह एवं हरी कुमार गुप्ता पुत्र इन्दल कुमार को गिरफ्तार किया।
जामा मस्जिद का बदला नाम, अब किस नाम से जाना जायेगा ये स्टेशन