साफ़ सफाई कर रही मशीन की चपेट में आने से 11 साल के बच्चे की मौत
Table of Contents
साफ़ सफाई कर रही मशीन की चपेट में आने से 11 साल के बच्चे की मौत
साफ़ सफाई कर रही मशीन की चपेट में आने से 11 साल के बच्चे की मौत [News VMH] आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, दरअसल एसएन मेडिकल काॅलेज में नाले की सफाई का कार्य चल रहा था इस नाले की सफाई में कार्यरत मशीन की चपेट में आने से एक 11 साल के बच्चे की मौत।
समाचार विस्तार से
आगरा शहर में स्थित एसएन मेडिकल काॅलेज परिसर से होकर एक बड़ा नाला निकल रहा है। सुबह एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित रेडियोडायग्नोस्टिक विभाग के पास नाले की सफाई का कार्य चल रहा था, चारो तरफ घूमने वाली मशीन नाले से कूड़ा निकालकर रेडियोडायग्नोस्टिक बिल्डिंग के बगल में डाल रही थी।
बच्चे की मौके पर ही हो गई मौत
नाले से कूड़ा निकलकर जहाँ मशीन डाल रही थी वही एक ११ साल का बच्चा आ गया, मशीन ऑपरेटर को मशीन से बच्चा दिखाई नहीं दिया जिससे मशीन ने बच्चे को अपने चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
मशीन चालक किया गया गिरफ्तार
सुचना पर एसएन मेडिकल काॅलेज के अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। कोई हंगामा न हो जाये इसके चलते सतर्कता बरती जा रही है। मशीन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हूती मिसाइल ने अदन की खाड़ी में तेल टैंकर को क्षतिग्रस्त किया