साथियों ने भावभीनी विदाई देकर किया सम्मानित
साथियों ने भावभीनी विदाई देकर किया सम्मानित
रिपोर्टर अरुण शुक्ला वीएमएच न्यूज़
हरदोई। हरदोई जनपद की कोतवाली मल्लावां में तैनात होमगार्ड जवान अवधेश कुमार के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को साथियों ने फूलमालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। कोतवाल निर्भय सिंह ने कहा कि कर्मचारी कभी रिटायर नही होता है बल्कि समाज के प्रति उसके दायित्व बढ़ जाते हैं। एसआई रमेश सिंह, कम्पनी कमाण्डर जयशंकर तिवारी, बीओ ओम त्रिपाठी ने जवान के कर्तव्यनिष्ठा को लेकर सराहना करते कहा कि विभाग में हमेशा साहसी और स्नेही स्वभाव के साथियों का सम्मान बना रहता है। दीवान धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पीसी रामनरेश, एपीसी प्रदीप कुमार, नीर प्रताप सहित होमगार्ड जवानों ने साथी को अंगवस्त्र प्रदान कर विचार व्यक्त किए।