सांप काट ले तो कुत्ते करें ये 3 काम बच जाएगी जान 1
सांप या कुत्ते काटने पर, करें ये 3 काम, बच जाएगी जान
सांप या कुत्ते काटने पर, करें ये 3 काम, बच जाएगी जान

सांप या कुत्ते काटने पर, करें ये 3 काम, बच जाएगी जान

सांप या कुत्ते काटने पर, करें ये 3 काम, बच जाएगी जान [News VMH] बरसात से पहले गर्मी के मौसम में सांप बिलों से बाहर निकलने लगते हैं, और गर्मी की वजह से कुत्‍ते आक्रामक हो जाते हैं. ऐसे में देशभर में सांप और कुत्‍तों के काटने की घटनाएं भी बढ़ने वाली हैं. ये दोनों ही जीव वैसे तो अलग-अलग हैं लेकिन इनका काटना जानलेवा होता है.

एक से रेबीज फैलता है तो दूसरे का जहर कुछ ही घंटों में मौत की नींद सुला देता है. लेकिन सबसे खास बात कि इनमें से कोई भी काट ले, 3 ऐसे रामबाण उपाय हैं, जो अगर अगर आप सबसे पहले कर लेते हैं, तो आपकी जान खतरे से बाहर हो जाती है. सिर्फ देसी इलाज करने वाले लोग ही नहीं डॉक्‍टर भी इस बात को मानते हैं.

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

ये सलाह आएगी काम

इसलिए जब भी आपके आसपास कुत्‍ते या सांप के काटने की कोई घटना हो जाए तो आप ये सलाह पीड़‍ित के परिजनों को दे सकते हैं ताकि मरीज की जान को खतरे से बाहर किया जा सके. उसके बाद आप मरीज को इलाज के लिए नजदीकी अस्‍पताल या सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में लेकर जा सकते हैं और सांप के काटने पर एंटी वेनम और कुत्‍ते के काटने पर रेबीज की वैक्‍सीन फ्री लगवा सकते हैं.

बरसात के मौसम से पहले सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.

सामुदाय‍िक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र बल्‍दीराय, सुल्‍तानपुर के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. राजेश प्रजापति कहते हैं कि सांप काटने के बाद उड़नछू हो जाता है ऐसे में कई बार वह काटने के बाद दिखाई नहीं देता. लेकिन अगर किसी के पैर या हाथ में दो बूंद जैसे गोल निशान ऊपर नीचे हैं तो इसका मतलब है कि सांप ने काटा है. हालांकि कई बार एक निशान भी होता है लेकिन देखा गया है कि ऐसा सांप कम जहरीला या बिल्‍कुल भी जहरीला नहीं होता. इसके अलावा सांप के काटने के लक्षण भी होते हैं.

सांप या कुत्ते काटने पर, करें ये 3 काम, बच जाएगी जान
सांप या कुत्ते काटने पर, करें ये 3 काम, बच जाएगी जान

मरीज खतरे से बाहर आ सके

जबकि कुत्‍ते के काटने का पता तो चल ही जाता है. अगर पागल या रेबीज वाले कुत्‍ते ने काटा है तो उसके कुछ लक्षण होते हैं जैसे मुंह से लार गिरना, आंखों में आक्रामकता, अजीब आवाज, पूंछ नीचे गिरी होना. हालांकि दोनों में से कोई भी काटे अस्‍पताल पहुंचने से पहले इनका प्राथमिक उपचार बेहद जरूरी है. इसलिए बिना कोई गलती किए ये तीन काम सबसे पहले कर लें, ताकि मरीज खतरे से बाहर आ सके.

कुत्‍ता काट ले तो अस्‍पताल भागने से पहले घाव को साबुन और पानी से धोना जरूरी है.

सांप या कुत्ते काटने पर, करें ये 3 काम, बच जाएगी जान क्‍या हैं वे तीन काम?

चाहे कुत्‍ता काटे या सांप, सबसे पहले उस जगह को साबुन और पानी से धो दें. कोशिश करें कि उस जगह को 10 से 15 मिनट तक अच्‍छे से साबुन लगाकर पानी की धार से धोएं.

कुत्‍ते ने काटा है तो उस जगह पर पट्टी न बांधें, बल्कि उसे खुला छोड़ दें. वहीं सांप ने काटा है तो भी उस पर पट्टी न बांधें और न ही उसके आसपास हाथ-पैर पर रस्‍सी या किसी और चीज से बंध लगाएं. दोनों ही जगहों को साफ सूती कपड़े से सिर्फ ढक सकते हैं ताकि मक्‍खी-मच्‍छर न बैठे और धूल न लगे.

सांप या कुत्ते काटने पर, करें ये 3 काम, बच जाएगी जान
सांप या कुत्ते काटने पर, करें ये 3 काम, बच जाएगी जान

सांप और कुत्‍ता दोनों के ही काटने के बाद मरीज को झाड़-फूंक, सपेरे, बायगीर या कुत्‍ते काटे का इलाज करने वाले तांत्रिक के पास न लेकर जाएं. मरीज को प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत अस्‍पताल लेकर जाएं और उससे बात करते रहें. वह न घबराए और न ही सोए. इस बात का ध्‍यान रखें.

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *