समावजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता
Table of Contents
समावजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता
इटावा– समावजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा , भाजपा के जॉइन कार्यक्रम में जो हजारों लोंगो में 90%सपा के पदाधिकारी शामिल हुए, वो सपा कि सक्रिय कार्यकर्त्ता कि रशीद ही दिखा दें, सपा संगठन का हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता पार्टी के प्रति पूरा निष्ठावान और समर्पित है समाज में भ्रम फैलाने के लिए यह बात कही गई, जो लोग शामिल हुए है वह बहुत पहले से ही भाजपा के लिए कार्य कर रहें थे, भाजपा कार्यालय में हजारों लोंगो के एक साथ बैठने कि व्यबस्था ही नहीँ है, बहुत से अन्य दलों के लोग उनके सम्पर्क में हैं इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव, कोषाध्यक्ष ब्रजेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष चच्चू शुक्ला, अनवार वारसी, आलोक दीक्षित,जिला मीडिया प्रभारी विक्की गुप्ता आदि मौजूद रहें।