समान पक्षी विहार के विकास एवं विस्तार की बैठक की
समान पक्षी विहार के विकास एवं विस्तार की बैठक की
रिपोर्ट रोहित यादव वी.एम.एच न्यूज़
जनपद मैनपुरी 10 जनवरी, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने समान पक्षी विहार के विकास एवं विस्तार की बैठक में अपर जिलाधिकारी एल.ए. आगरा, तहसीलदार किशनी, समान रेंज के वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर समान पक्षी विहार के लिए पूर्व में अधिसूचित की गई 526 हें. भूमि की मौके पर उपलब्धता सुनिश्चित करायें, अधिसूचना के उपरांत जिन गाटों की बिक्री की गई है, जिन गाटों में पट्टे आवंटित किए गए हैं, जिन पट्टों को संक्रमणीय घोषित किया गया है, तत्काल निरस्तीकरण की कार्यवाही कर भूमि को समान पक्षी विहार के रूप में दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने जानकारी करने पर पाया कि अधिसूचित 526 हे. में से 147 हे. भूमि वन विभाग के नाम दर्ज है, 28 हे. ग्राम सभा की एवं 294 हे. निजी भूमि अधिग्रहित की गई, अधिग्रहित भूमि को 2018 में रू. 724 स्क्वायर मीटर के दर से धनराशि शासन स्तर से प्राप्त हो चुकी है जबकि भूमि स्वामियों द्वारा निर्धारित सर्किल दर से 04 गुना की मांग की जा रही है, जिस पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी एल.ए. आगरा को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्कल रेट से 04 गुना का ऑकलन कर अनुग्रह राशि की मांग की जाए, ग्रामसभा के नाम दर्ज भूमि का एल.एम.सी. से प्रस्ताव कराकर समान पक्षी विहार के नाम दर्ज करायी जाए।
श्री सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गत दिवस पैमाइश के उपरांत उपलब्ध करायी गई 23 हे. भूमि पर तत्काल कार्य प्रारंभ करायें, समान पक्षी विहार के सौंदर्यीकरण, सिल्ट-सफाई, जलकुंभी, नालों की सिल्ट-सफाई आदि के लिए शासन स्तर से उपलब्ध कराये गये रू. 60 लाख की धनराशि से तत्काल मेंटेनेंस के कार्य प्रारंभ करायें, झील में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, बाहर से आने वाले पक्षियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहें।
उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समान पक्षी विहार की देख-रेख में काफी आभाव है, इस वर्ष काफी कम संख्या में विदेशी पक्षी आए हैं, वनाधिकारी इस ओर ध्यान दें, समान पक्षी विहार में तत्काल सभी व्यवस्थाएं की जाएं ताकि बाहर से आने वाले पक्षियों की संख्या में इजाफा हो।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में संरक्षित सारस में से 50 प्रतिशत सारस जनपद में है, जनपद में विकसित सारस सर्किट पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सारस की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आगरा अजय कुमार सिंह, वन विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।