WhatsApp Image 2024 03 16 at 8.24.09 PM 1

समाजवादी पार्टी ने इटावा से जितेन्द्र दोहरे को बनाया लोकसभा प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने इटावा से जितेन्द्र दोहरे को बनाया लोकसभा प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने इटावा से जितेन्द्र दोहरे को बनाया लोकसभा प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने इटावा से जितेन्द्र दोहरे को बनाया लोकसभा प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने इटावा से जितेन्द्र दोहरे को बनाया लोकसभा प्रत्याशी [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा-समाजवादी पार्टी ने लोकसभा से जितेन्द्र दोहरे को लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया।जितेंद्र दोहरे के प्रत्याशी घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।सिविल लाइंस स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर जितेंद्र दोहरे के पहुंचने पर जितेंद्र दोहरे को कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया।

राष्ट्रिय नेतृत्व का आभार

इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नेतृत्व ने इटावा की जनता को जुझारू एवम मिलनसार प्रत्याशी दिया है।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के संघर्ष दम पर इटावा लोकसभा में ऐतिहासिक परचम लहराने जा रही है। घोषित प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे ने कहा कि समाजवादी पार्टी इटावा में बड़े मार्जन से चुनाव जीतेगी।इटावा लोकसभा की जनता ने हमेशा समाजवादी पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

सपा को मिलेगा सभी का समर्थन

भाजपा वालो ने भ्रम फैलाकर एवम वैमनस्यता की राजनीत कर धोखे से सीट जीती थी।समाजवादी पार्टी को पीडीए के साथ साथ सभी वर्गो का प्रचंड समर्थन मिलने जा रहा है। इटावा लोकसभा में जी भी विकास कराया है वो नेता,अखिलेश ,शिवपाल एवम प्रो रामगोपाल यादव की देन है। ये तो जुमला लाकर जनता को ठगने का कार्य करते है। अपने टिकट के लिए मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी,प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव जी एवम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव जी का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं।

ये रहे मौजूद

जिला महामंत्री वीरू भदौरिया एवम जिला उपाध्यक्ष रविंद्र चच्चू शुक्ला ,सपा नेता आशीष पटेल ने भी पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनवार हुसैन राइन,जिला अध्यक्ष यूथ बिग्रेड नरेंद्र पाल सिंह,प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग राकेश यादव,कार्यालय प्रभारी जयचंद्र यादव,वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव,राजपाल सिंह यादव,सर्वेश जोशी,जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी किशन यादव,प्रदेश सचिव सपा के पी शाक्य,धर्मवीर यादव बिट्टू,मुहम्मद अल्ताफ,प्रधान चंदगीराम यादव,जिला अध्यक्ष युवजन सभा आदित्य यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Thanks For Write US