संपूर्ण समाधान दिवस में आई 21 शिकायतें, 2 का निस्तारण
Table of Contents
संपूर्ण समाधान दिवस में आई 21 शिकायतें, 2 का निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस में आई 21 शिकायतें, 2 का निस्तारण [News VMH-Fatehabad, Vipin Sharma] फतेहाबाद। फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को उपजिलाधिकारी फ़तेहाबाद अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में 21 शिकायतें आई जिसमें से 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
समस्या का नहीं हुआ समाधान
वही ग्राम पंचायत नीचाखेड़ा की महिलाओं ने शिकायत कि बच्चों का पुष्टाहार राशन जय सरस्वती मां समूह ने 2 महीने का वितरण नहीं किया है वही प्रधान ग्राम पंचायत सांकुरी कंला सुशीला देवी ने शिकायत की कि सांकुरी कंला वरना ए वी रोड से हारकेपुरा ए वी रोड वरना का बीच का रास्ता लगभग 2 से 3 किलोमीटर का है यह एकदम खराब गड्ढे हो रहे हैं ग्रामीणों को आने-जाने बहुत परेशानी हो रही है कई बार तहसील दिवस में शिकायत कर चुकी हूं लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान तहसीलदार आशीष कुमार त्रिपाठी ,एसीपी अमरदीप, खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा,ADO पंचायत नरेंद्र बघेल, वन क्षेत्राधिकारी विशाल राठौर, प्रभारी निरीक्षक डौकी आरपी सिंह, थानाध्यक्ष निबोहरा अमरदीप शर्मा, पूर्ति निरीक्षक आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Read This: आचार संहिता प्रभावी प्रशासन सतर्क कस्बे में लगे होल्डिंग बैनर उतरवाए