संडीला कन्नौज मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर ने 3 बाइक सवारों को कुचल डाला
Table of Contents
संडीला कन्नौज मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर ने 3 बाइक सवारों को कुचल डाला
रिपोर्टर अरुण शुक्ला
वी एम एच न्यूज
हरदोई। जनपद के थाना मल्लावां के संडीला कन्नौज मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर ने तीन मोपेड सवारों को कुचल डाला। सभी की दर्दनाक मौत हो गई। मौत का समाचार मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव मगरहा मोड़ के पास मल्लावां की तरफ जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रहे तीन मोपेड सवारों को कुचल डाला जिसमें मलखान 50 पुत्र चेतराम निवासी संजलपुर सांडी ,लल्ला भैया पुत्र छोटेलाल बरसोईया हरपालपुर की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने राम मंगल पुत्र देवी प्रसाद कस्बा हरपालपुर को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्साक जितेंद्र पटेल ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही ग्रामीणों ने कंटेनर व चालक को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शांति व्यवस्था बनी हुई है ।अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़िए।
निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप में मरीजों का हुआ सफल परीक्षण