IMG 20240404 WA0010

श्री आदिनाथ भगवान जी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

श्री आदिनाथ भगवान जी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इटावा-श्री आदिनाथ भगवान जी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मेडिटेशन गुरू मुनि श्री108 विहंसत सागर महाराज जी ससंघ का भव्य नगर प्रवेश प्रातःकाल ढोल नगाड़ो के साथ किया गया।

श्री दिगंबर जैन मंदिर बरहीपुरा से  श्रीजी को पालकी यात्रा मे विराजमान कर ढोल नगाड़ो के साथ  प्रातः 7 बजे लालपुरा से रंगलाल चौराहे कोतवाली चौराहे सराये शेख मंदिर होते पुनः वापिस बरहीपुरा जैन मंदिर पहुंची रंगोली व आरती उतारकर श्रीजी व मेडिटेशन गुरू विहंसत सागर महाराज जी की भव्य आगवानी की गई।

पालकी यात्रा पुजारियों ने पीले वस्त्र पहनकर इंद्र बनकर उठाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ सभी महिलाएं पुरूष भगवान की भक्ति मे झूम उठे जिसमें मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य महिलाएं पुरूष मौजूद रहे।

न्यूज वीएमएच रिर्पोटर अभिनंदन जैन नंदू और विमल जैन की रिपोर्ट

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का पैदल मार्च

Thanks For Write US