श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का हुआ समापन
Table of Contents
श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का हुआ समापन
श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का हुआ समापन [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। हरदोई जनपद के कस्बा मल्लावां के मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर में श्रीमद भागवत के समापन दिवस पर भगवताचार्य पं. राजेश मिश्रा ने सुदामा चरित्र और दुर्वासा ऋषि की सुन्दर कथा का रसखान कराया।
11 मार्च से हुआ था प्रारम्भ
कस्बे के पपिनिया निवासी पं. सुबोध अवस्थी व उनकी धर्म पत्नी विमला अवस्थी ने अपने आवास पर 11 मार्च से श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कथा वाचक पं राजेश मिश्रा ने भगवान की सुंदर कथा का रसखान कराया।
दुर्वासा ऋषि की सुनाई कथा
रविवार को समापन दिवस पर उन्होंने सुदामा चरित्र की कथा में भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का रसखान कराया। उसके कथा में दुर्वासा ऋषि की कथा की भी कथा सुनाई। वहीं सोमवार को हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व सभासद अनुराग मिश्रा,ओम अवस्थी, अनिल मिश्रा, संजय शुक्ला, मुल्लनमिश्रा, नीलेश,रमेश मिश्रा, कमलेश यादव, श्यामू यादव, मंसाराम सविता, संतोष अवस्थी, मुकेश कनोजिया सहित तमाम लोग रहे।
Read This: आठवीं कक्षा की छात्रा, दो होटल, 4 युवकों की दिल दहलादेने वाली वारदात