शोभायात्रा ने प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया
Table of Contents
शोभायात्रा ने प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया
शोभायात्रा ने प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया [News VMH-Bharthana] भरथना, इटावा। रंगबिरंगे सुगन्धित पुष्पों की वर्षा के बीच अद्भुत साज-सज्जायुक्त विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झाँकियों के साथ नगर भ्रमण को निकली विशाल शोभा यात्रा ने प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। साथ ही मनोहारी वेशभूषा में सजे पवनसुत वीर हनुमान के नृत्य ने लोगों का मनमोह लिया।
भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण हेतु निकाली
ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम भरथना पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण हेतु निकाली गई। अद्भुत साज-सज्जायुक्त विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झाँकियों के साथ बुधवार को उक्त शोभा यात्रा पागलबाबा मन्दिर से प्रारम्भ हुई।
झाँकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं
तदुपरान्त शोभायात्रा ने प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया जिसमें ग्राम मोढी, कुंअरा, नगर के मुहल्ला राजागंज, मोतीगंज, तिलक रोड, बजाजा लाइन चौराहा, आजाद रोड, मन्दिर दानसहाय से पुनः इसी मार्ग से होते हुए पागलबाबा मन्दिर पहुँची। बैण्ड बाजों की समधुर ध्वनियों के बीच निकली शोभा यात्रा के दौरान आकर्षक साज-सज्जा से सुशोभित राम मन्दिर, पवनसुत वीर हनुमान, भोलेबाबा, गणेश भगवान, माँ दुर्गा, पागलबाबा आदि देवी-देवताओं की झाँकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।
महिला-पुरूष भक्तजन जमकर थिरके
वहीं सजीव झांकियों के नृत्य व उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान संगीतमयी ध्वनियों पर श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजन जमकर थिरके। भव्य शोभा यात्रा का नगर व क्षेत्र में कई जगह भव्यता के साथ स्वागत किया गया तथा श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्य न्यासी व कार्यक्रम संयोजक श्याम सुन्दर चौरसिया, आशू चौरसिया, अरविन्द चौरसिया, आशू शुक्ला, गुड्डू चौरसिया, अन्नू दीक्षित, श्रीकृष्ण अवस्थी के अलावा कई रामभक्तों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
भरथना से तनुज व आसिफ