image 18

शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा हर्षाेल्लास करायी गयी

शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा हर्षाेल्लास करायी गयी

शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा हर्षाेल्लास करायी गयी

भरथना, इटावा। विष्णु भगवान के उद्गम परिसर मन्दिर पर मंगल मूर्ति विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के साथ रामदरबार व शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा हर्षाेल्लास व उमंगतापूर्ण वातावरण में श्रद्धाभाव से करायी गई।

शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम कन्धेसी पचार में कर्नल स्व. निशाकान्त शुक्ला की पुण्य स्मृति में विष्णु भगवान के उद्गम परिसर मन्दिर पर आयोजित मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान महाराज गजानन के साथ रामदरबार व शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान से करायी गई। आचार्य शिवाकान्त शुक्ला व किशन मोहन द्विवेदी द्वारा सम्पन्न कराये गये अनुष्ठान में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ सभी ने सामूहिक रूप से पूजन अर्चन बाद हवन में पूर्णाहुति डाल सर्वकल्याण की कामना की। इससे पहले प्रतिमाओं की शोभा यात्रा ने सम्पूर्ण ग्राम में भ्रमण किया। इस मौके पर कर्नल अनिल शुक्ला, दिवाकान्त शुक्ला, सुशीला, भारती, अर्चना दुबे, प्रतिमा शुक्ला, उमाकांत शुक्ला, चंद्रकांत, शशिकान्त शुक्ला, रचना, विदुषी, अनन्या, श्यामू, शुभ उर्फ यश शुक्ला, आशु शुक्ला मौजूद रहे।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

भरथना से तनुज व आसिफ

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US