IMG 20240110 WA0010

राम, हनुमान, बाल्मिकी मंदिरों में नेतृत्व देकर भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करायें

राम, हनुमान, बाल्मिकी मंदिरों में नेतृत्व देकर भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करायें।
राम, हनुमान, बाल्मिकी मंदिरों में नेतृत्व देकर भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करायें।

राम, हनुमान, बाल्मिकी मंदिरों में नेतृत्व देकर भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करायें

रिपोर्ट रोहित यादव वी.एम.एच न्यूज़ 

जनपद मैनपुरी मे जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के चिन्हित प्राचीन, प्रसिद्ध राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, बाल्मिकी मंदिरों में दि. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक निरतंर भजन-कीर्तन, राम कथा, अखंड रामायण, सुंदरकांड, भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित लीला मंचन, गोष्ठी का आयोजन पूरी भव्यता से कराया जाये, प्रत्येक मंदिर के पुजारी से वार्ता कर समय से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें, गठित आयोजन समिति के प्रत्येक सदस्य को लिखित में उसके दायित्वों के बारे में अवगत कराया जाये। 

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के चिन्हित राम, हनुमान, बाल्मिकी मंदिरों में नेतृत्व देकर भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करायें, चिन्हित मंदिरों का पूरा विवरण तत्काल पोर्टल पर अपलोड कराया जाये, चिन्हित सभी मंदिरों की साफ-सफाई के साथ ही अन्य समस्त व्यवस्थाएं दि. 12 जनवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जायें, महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की रचना श्रीराम की जीवन-गाथा पर आधारित महाकाव्य में श्रीराम के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यों की स्थापना का आदर्श प्रस्तुत किया गया है, भगवान श्रीराम के आदर्श, मानव मूल्य, सामाजिक मूल्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के कुल 111 मंदिर चिन्हित किये गये हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र के 21 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 90 श्रीराम, हनुमान, बाल्मिकी मंदिर शामिल हैं। उन्होने बताया कि विकास खंड बेवर के 12, विकास खंड मैनपुरी, सुल्तानगंज, किशनी के 11-11, विकास खंड कुरावली, जागीर, बरनाहल, करहल के 10-10 एवं विकास खंड घिरोर के 05 एवं नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका परिषद क्षेत्र के 05, नगर पंचायत कुरावली के 03, नगर पंचायत घिरोर, करहल, बरनाहल, कुसमरा के 02-02 तथा नगर पंचायत किशनी, भोगांव, ज्योति खुड़िया के 01-01 मंदिर में दि. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित होंगे, प्रत्येक चिन्हित मंदिर में मंदिर के पुजारियों के साथ आयोजन समिति का गठन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इस अवधि में दीप दान, कलश यात्रा, शोभा यात्रा का भी भव्य आयोजन होगा।  

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, घिरोर, कुरावली, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, राजकुमार, राम नारायण, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, अन्य संबन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Thanks For Write US