WhatsApp Image 2024 03 20 at 7.04.47 PM

राधाबल्लभ मंदिर पर श्रदाभाव से मना रंगीली होली का उत्सव

राधाबल्लभ मंदिर पर श्रदाभाव से मना रंगीली होली का उत्सव

राधाबल्लभ मंदिर पर श्रदाभाव से मना रंगीली होली का उत्सव

राधाबल्लभ मंदिर पर श्रदाभाव से मना रंगीली होली का उत्सव [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा– पुराना शहर छैराहा स्थित श्री राधा वल्लभ मंदिर पर बुधवार को रंगभरी एकादशी (रंगीली होली) का उत्सव श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। अबीर गुलाल की छटाओं के बीच होली गीतों पर श्रद्धालु खूव थिरके। मंदिर व आसपास का क्षेत्र अबीर गुलाल व फूलों से पटा रहा। वही जय जय श्री राधे व राधावल्लभ लाल के जयघोष गुंजायमान होते रहे।

राधाबल्लभ मंदिर पर श्रदाभाव से मना रंगीली होली का उत्सव

परंपरा का हुआ निर्वहन

श्री राधा वल्लभ मंदिर पर वृंदावन धाम की परंपरा का पूरी तरह से निर्वहन किया जाता है। यहां पर बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो गई थी। मंदिर में होली की तैयारियां कई दिनों पहले से प्रारंभ हो गयी थी। सायंकाल मंदिर परिसर में जुटे श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी, राधा रानी व श्री लाल जू के साथ सबसे पहले फूलों की होली खेली इसके पश्चात अबीर गुलाल की होली खेली गई।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
राधाबल्लभ मंदिर पर श्रदाभाव से मना रंगीली होली का उत्सव

ब्रज का आनंद यहीं

जो लोग होली पर ब्रज नहीं पहुंच सके उन सभी ने यहीं पर ब्रज का आनंद उठाया और होली गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। भक्तों पर उड़ाने के लिए अबीर गुलाल श्री वृंदावन धाम व बरसाना धाम से आया था। सभी भक्तो को गोपाल प्रकाश चन्द्र गोस्वामी ने प्रसाद व गुलाल वितरित किया ।

Thanks For Write US