WhatsApp Image 2024 02 23 at 5.50.12 PM 2

ये हैं भविष्य के वैज्ञानिक, हमें गर्व है इनपर

ये हैं भविष्य के वैज्ञानिक, हमें गर्व है इनपर
ये हैं भविष्य के वैज्ञानिक, हमें गर्व है इनपर

ये हैं भविष्य के वैज्ञानिक, हमें गर्व है इनपर

ये हैं भविष्य के वैज्ञानिक, हमें गर्व है इनपर [News VMH-Etawah, चौधरी अभिनंदन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा:-पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान विषय के अलावा गणित, सामाजिक विज्ञान ,अंग्रेजी, हिंदी एवं संस्कृति के भी चार्ट व मॉडल तैयार किए।

ऐसे किया प्रारम्भ

आजादी का अमृत महोत्सव की थीम वाला यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत दिखा। बच्चों ने मॉडल बनाकर भविष्य के वैज्ञानिक होने की बात साबित की। इस कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के अतिथि डॉक्टर उमेश प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, आनंद मित्तल, पवन कुमार चेयरमैन एच एन स्कूल एवम पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ कैलाश चंद्र यादव ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुरुआत की।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
ये हैं भविष्य के वैज्ञानिक, हमें गर्व है इनपर
ये हैं भविष्य के वैज्ञानिक, हमें गर्व है इनपर

सराहना करते दिखे अतिथि

इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर कैलाश यादव ने कहा कि बच्चे कक्षाओं में थ्योरी पढ़ते हैं किंतु मॉडल के माध्यम से वे इस थ्योरी को साकार रूप प्रदान करते हैं। जिससे विषय को समझने में एवं समझाने में आसानी होती है। आनंद मित्तल और उमेश कुमार ने बच्चो की सराहना की।

उच्च पदस्थ हैं यहाँ से निकले छात्र

पवन कुमार ने प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विगत 20-22 वर्षों में सैकड़ो बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की है और वह आज समाज में अपना नाम रोशन कर रहे हैं । विभिन्न जगह पर उच्च पदों पर आसीन है।

भावत पुल से नहर में कूदकर युवती ने दी जान, पुलिस ने शुरू की जांच

Thanks For Write US