ये बच्चे हुए पुरुस्कृत: हरदोई
Table of Contents
ये बच्चे हुए पुरुस्कृत: हरदोई
ये बच्चे हुए पुरुस्कृत: हरदोई [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। जनपद के मल्लावां कस्बे में स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल, सुभाष पार्क मल्लावां का वार्षिक प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने फीता काटकर किया ,तत्पश्चात उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
बच्चे हैं देश का भविष्य
इस मौके पर उन्होंने कहा यही नन्हे मुन्ने बच्चे एक दिन देश का भविष्य बनेंगे। बच्चों के कार्यक्रम देखकर उन्होंने कहा कि वास्तव में इतने छोटे-छोटे बच्चे इतना अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ,इसकी जितनी प्रशंसा की जाए ,कम है। जिसमें स्कूली बच्चों ने गायन ,अभिनय, नृत्य, भाषण ,फैंसी ड्रेस , आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
अजित सिंह बब्बन ने किया उद्घाटन
जीनियस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर , फीता काट कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने धार्मिक, सांस्कृतिक ,कार्यक्रम एवं गायन, अभिनय, नृत्य, भाषण ,फैंसी ड्रेस आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, डॉक्टर आरिफ, विशाल जायसवाल, रागिनी जायसवाल ,आशुतोष कुमार, उपेंद्र श्रीवास्तव ,सचिन मिश्रा ,नीरज कुमार तिवारी ,जयप्रकाश शर्मा ,नागेश कुमार सिंह ,विनीत कुमार द्विवेदी के अलावा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे । बच्चों को पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथि विशाल जायसवाल व कार्यक्रम अध्यक्ष, निर्णायक मंडल व प्रबंधक, प्रधानाचार्य के द्वारा वितरित किए गए।कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि व गणमान्य लोगों को सम्मानित किया तथा आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Read This: कंगना रनौत इस फिल्म से बनी बॉलीवुड की ‘क्वीन’, बैक-टू-बैक मिले नेशनल अवॉर्ड