ये फूल नहीं है औषधीय गुणों की खान फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग

ये फूल नहीं, है औषधीय गुणों की खान, फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग

ये फूल नहीं, है औषधीय गुणों की खान, फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग
ये फूल नहीं, है औषधीय गुणों की खान, फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग

ये फूल नहीं, है औषधीय गुणों की खान, फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग

ये फूल नहीं, है औषधीय गुणों की खान, फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग [News VMH] प्रकृति ने पर्यावरण में हमारे आसपास ऐसे हजारों पेड़-पौधे दिए हैं जिनकी मौजूदगी से जहाँ एक और वातावरण सूंदर होता है वहीं इसका उपयोग विभिन्न प्रकार और कई प्रकार के औषधीय उपयोग में कार्य करता है, जिनका इस्तेमाल दवा बनाने के लिए किया जाता है. आयुर्वेद में ऐसे पौधों को बहुत महत्व दिया जाता है. लेकिन कई ऐसे पौधे हैं, जिनको बहुत अधिक महत्व नहीं मिल पाता.

इन्हीं में से एक है पलाश का पौधा, जिस पर गर्मियों में बेहद खूबसूरत फूल लगते हैं.  जिन्हें आमतौर पर लोग टेसू का फूल कहते हैं. क्योंकि इसके फूल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. आयुर्वेद में इसके फूलों को एक औषधि माना गया है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है.

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
ये फूल नहीं, है औषधीय गुणों की खान, फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग
ये फूल नहीं, है औषधीय गुणों की खान, फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग

पलाश

आज हम बात कर रहे हैं पलाश की, बसंत ऋतु के शुरू होते ही पलाश के पौधे में फूल आने शुरू हो जाते हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में मिलने वाले यह गुलाबी रंग के फूल हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. क्योंकि इसमें एस्ट्रिनजेंट और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में बेहद कारगर होते हैं. यह हमें वात रोग से लड़ने में मददगार साबित होते हैं. इसके अलावा चर्म रोग, पेट में कीड़ा ,डायबिटीज घाव भरने एवं त्वचा रोग के साथ ही महिलाओं को होने वाली कई गंभीर बीमारियों से बचाने में बेहद कारगर है।

ये फूल नहीं, है औषधीय गुणों की खान, फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग
ये फूल नहीं, है औषधीय गुणों की खान, फायदे जान कौंध जाएगा दिमाग

ऐसे करें उपयोग

अगर किसी के पेट में कीड़े हो गए हो, तो इसके पाउडर को शहद के साथ खाली पेट सेवन करने से पेट कीड़े समाप्त हो जाते हैं। शरीर पर घाव हो जाए, तो इसके पत्ते और छाल को पीसकर लेप बनाकर लगाने से घाव जल्दी ही भर जाता है और ठीक हो जाता है। डायबिटीज के मरीजों को इसके पत्ते के सेवन से राहत मिलती है। अगर आप त्वचा रोगों से परेशान हैं, तो इसके फूलों का लेप बनाकर त्वचा पर लगाने से खुजली, रूखेपन की समस्या दूर हो जाती है, क्योंकि इसमें एस्ट्रिनजेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं।

न्यूज़ VMH आपको यह परामर्श देता है कि ऊपर बताए हुए रोगों का उपचार किसी उचित चिकित्सक की देखरेख में अवश्य करें।

Thanks For Write US