युवती के साथ खींचे फोटो-वीडियो लेकर लड़के वालों के घर पहुंच जाता है प्रेमी

युवती के साथ खींचे फोटो-वीडियो लेकर लड़के वालों के घर पहुंच जाता है प्रेमी

युवती के साथ खींचे फोटो-वीडियो लेकर लड़के वालों के घर पहुंच जाता है प्रेमी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में प्रेमी, युवती की शादी नहीं होने दे रहा है। परिजन जहां भी शादी तय करते हैं, वहां पहुंचकर वह भड़का देता है। युवती के साथ अपने वीडियो और फोटो दिखा देता है। आरोपी के खिलाफ युवती की मां ने तहरीर दी है। मामला किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

गांव निवासी युवक और दूसरी जाति की युवती के बीच प्रेम संबंध थे। युवती के परिजन को पता चला तो गैर जाति का होने की वजह से युवती को समझाया। युवती परिजन की बात पर सहमत हो गई। उनकी मर्जी से शादी करने का फैसला कर लिया। अब परिजन युवती की शादी तय करते हैं तो युवक वहां पहुंच जाता है। 

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वह लड़के वालों को युवती के साथ अपने वीडियो और फोटो दिखाकर भड़का देता है। उससे उसकी शादी टूट जाती है। युवती की मां ने थाने में तहरीर दी है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया कि युवक के परिजन भी उसका सहयोग करते हैं। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US