मीडिया से दूरी बनाने वाले पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी पर होगी सख्त कार्रवाई
Table of Contents
मीडिया से दूरी बनाने वाले पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी पर होगी सख्त कार्रवाई
मीडिया से दूरी बनाने वाले पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी पर होगी सख्त कार्रवाई [News VMH-Lucknow, Sanjeev Chaturvedi] लखनऊ: मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाने वाले पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों को पूरी जानकारी दी जाए और थाने पहुंचे मीडिया कर्मियों को सम्मान मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई पुलिस अधीक्षक या थाना प्रभारी मीडिया कर्मियों को जानकारी नहीं देता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि काबिल इंस्पेक्टरों को थाने की जिम्मेदारी दी जाए और दरोगा को थाने की जिम्मेदारी देने से बचें। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से आग्रह किया कि वे थानों में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करें और मीडिया के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखें।
Read This: नवदम्पति के शव फंदे पर लटके मिलने से फैली सनसनी, 6 माह पहले हुआ था विवाह: मैनपुरी ब्रेकिंग
इस निर्णय का उद्देश्य पुलिस और मीडिया के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना और जनता को सटीक और समय पर जानकारी प्रदान करना है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पारदर्शिता और सम्मान के साथ काम करने से पुलिस की छवि सुधरेगी और जनता का विश्वास बढ़ेगा।