मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी की टक्कर से सड़क पर गिरे मासूम को बस ने कुचला, मौके पर मौत
Table of Contents
मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी की टक्कर से सड़क पर गिरे मासूम को बस ने कुचला, मौके पर मौत
मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी की टक्कर से सड़क पर गिरे मासूम को बस ने कुचला, मौके पर मौत [News VMH-Agra, Krishnkant Dubey] आगरा-ग्वालियर हाईवे पर शुक्रवार रात मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर पिता, पुत्र और बेटी सवार थे। प्रवर्तन दल की गाड़ी की टक्कर से 6 साल का बालक छिटक कर सड़क पर गिर गया।
तभी पीछे से आ रही बस ने मासूम को कुचल डाला। बच्चे की मौके पर मौत हो गई। पिता, पुत्री घायल हो गए। हादसे के बाद प्रवर्तन दल और बस चालक गाड़ियां छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर दी। रात 1 बजे तक हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। परिजनों ने प्रवर्तन दल के चालक पर वसूली के लिए ट्रक का पीछा करने का आरोप लगाया है।
वहान चालक हुए फरार
सड़क हादसा रात 9 बजे के करीब हुआ था। इरादतनगर के मुबारकपुर के रहने वाले जितेंद्र 8 साल की बेटी यानिका और 6 साल के बेटे जय शिव को बाइक पर बाजार लाए थे। वे कुर्राचित्तरपुर आगरा ग्वालियर हाईवे पर सडक़ पार करने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। तभी मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी आई। गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि बाइक सवार जितेंद्र को संभलने का मौका नहीं दिया और टक्कर मार दी।
इस टक्कर से 6 साल का जय शिव उछलकर सड़क पर आ गया। तभी पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने उसे कुचल डाला। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है।
Read This: यूट्यूबर एल्विश यादव बेचता था सापों का जहर, 1200 पन्नों की चार्जशीट में लिखा है सब कुछ
रात 1 बजे तक हुआ हंगामा
मासूम की मौत पर ग्रामीणों ने यातायात बाधित कर दिया। गांव की महिलाएं और पुरुषों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस शव को जबरन उठाने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस के साथ खींचतान कर दी। इस पर पीएसी बुलाई गई। ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़पें होने लगीं। एसीपी देवेंद्र कुमार और एसडीएम अनिल कुमार रात एक बजे घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। डीसीपी सिटी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि दोनों चालकों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
वसूली के लिए दौड़ता है प्रवर्तन दल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मंडी समिति का प्रवर्तन दल मंडी में आने वाले ट्रकों से वसूली करता है। इससे बचने के लिए ट्रक दौड़ लगाते हैं। प्रवर्तन दल का चालक ट्रकों का पीछा करता है। शुक्रवार को भी प्रवर्तन दल का वाहन ट्रक का पीछा कर रहा था। इस वजह से ये हादसा हुआ है। मासूम बच्चे की जान चली गई। पुलिस मुकदमा लिखकर खानापूर्ति करती है। मगर इन्हें रोकने के लिए कोई खास कार्रवाई नहीं करती है।
Read This: नवरात्रि पर बन रहा अद्भुत योग, होगा बदलाव, 2081 पिङ्गल सम्वत का होगा शुभारम्भ