image 98

भीषण गर्मी में दो बार तोड़ चुके हैं पेयजल की पाइपलाइन

भीषण गर्मी में दो बार तोड़ चुके हैं पेयजल की पाइपलाइन

भीषण गर्मी में दो बार तोड़ चुके हैं पेयजल की पाइपलाइन

अभिनन्दन जैन और विमल जैन
न्यूज़ वी.एम.एच

इटावा-भीषण गर्मी में दो बार तोड़ चुके हैं पेयजल की पाइपलाइन

पिछले कई दिनों से मोहल्ला सरायशेख, जटपुरा में हो रहे बिजली के तारों की मरम्मत के कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रहीं लापरवाहीं से आम जन इस भीषण गर्मी में पीने के पानी तक को मोहताज हो रहीं है।

ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा 2 दिन पूर्व भी एक बिजली का खंबा नाली में लापरवाही से डाल दिया जिससे कि नाली में लगी पेयजल की पाइपलाइन टूट गई समझाइस के बाद लोगों ने अपने निजी खर्चे पर वह पाइपलाइन जुड़वा ली किंतु फिर दोबारा कल खंबे को लापरवाही से इस नाली में डाल दिया जिससे कि फिर से पेयजल के पानी की लाइन टूट गई इस भीषण गर्मी में आम जनमानस पीने के पानी को भी परेशान है ।जिम्मेदार कोई भी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US