भारत के भिन्न हिस्सों में आंधी बिजली के साथ बारिश के आसार
Table of Contents
भारत के भिन्न हिस्सों में आंधी बिजली के साथ बारिश के आसार
नई दिल्ली:भारत के भिन्न हिस्सों में आंधी बिजली के साथ बारिश के आसार [News VMH-New Delhi] राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी । आईएमडी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद मौसम में सुधार होने का अनुमान है ।
हवा और बारिश का अनुमान
आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल , सिक्किम बिहार , झारखंड और ओडिशा के अलग – अलग स्थानों पर 12 मई तक भारी बारिश , गरज , बिजली चमक के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवा चलने का मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश , असम , मेघालय , नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम और त्रिपुरा में अलग – अलग स्थानों पर अगले सात दिन के दौरान गरज के साथ बारिश , बिजली चमकने के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवा चलने का अनुमान जताया है ।
Read This: आपकी वसीयत पंजीकृत नहीं भी है तब भी होगी वैध: इलाहाबाद हाई कोर्ट
अगले पांच दिनों तक गर्म और आर्द्र मौसम
अरुणाचल प्रदेश , असम , मेघालय , नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम और त्रिपुरा में भी शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार व्यक्त किये गये हैं । मौसम विभाग ने गुरुवार को मध्य प्रदेश , विदर्भ , मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि का अनुमान जताया है । दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग – अलग स्थानों पर नौ , 12 और 13 मई को ; तमिलनाडु , पुडुचेरी और कराईकल में नौ और 12 मई को ; रायलसीमा और तेलंगाना में 13 मई को , केरल और माहे में 12 , 13 मई को बारिश होने का अनुमान जताया है । मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के तटीय इलाकों में अगले पांच दिनों तक गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा ।