भाजपा ने जारी की अपनी टिकट से लड़ने वालों के नाम की घोषणा
Table of Contents
भाजपा ने जारी की अपनी टिकट से लड़ने वालों के नाम की घोषणा
भाजपा ने जारी की अपनी टिकट से लड़ने वालों के नाम की घोषणा [News VMH-New Delhi] जिसमें निम्नलिखित नामों की घोषणा कर दी गई है कर दी जिसमे कुछ नामों के ऊपर फिर से विश्वास जताया गया है।
आगरा से एस पी सिंह बघेल तो फतेहपुर सिकरी से राजकुमार होंगे भाजपा के प्रत्याशी
नगीना शेड्यूल कास्टआरक्षित श्री ओम कुमार, रामपुर श्री घनश्याम लोधी, संबल शिव परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा श्री कुंवर सिंह टावर, गौतम बुद्ध नगर डॉ महेश शर्मा, बुलंदशहर डॉ भोला सिंह, मथुरा हेमा मालिनी, आगरा सत्यपाल सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, एटा राजवीर सिंह राजू भैया, वाला धर्मेंद्र कश्यप, शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर, खीरी अजय मिश्रा.
हरदोई से ये होंगे भाजपा के प्रत्याशी
श्रीमती रेखा वर्मा सीतापुर राजेश वर्मा, हरदोई शेड्यूल कास्ट रिजर्व जयप्रकाश रावत, मिश्रिख अशोक कुमार रावत, मोहनलालगंज एक रिजर्व कौशल किशोर, लखनऊ माननीय राजनाथ सिंह जी, अमेठी श्रीमती स्मृति ईरानी, प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत.
इटावा से फिर पुराना चेहरा
इटावा डॉ राम शंकर कठेरिया, कन्नौज श्री सुब्रत पाठक, अकबरपुर देवेंद्र रसिया भोला, जालौर अनुसूचित जाति आरक्षित भानु प्रताप सिंह वर्मा, झांसी अनुराग शर्मा, हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदी, बांदा श्री आरके सिंह पटेल, फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति, बाराबंकी रिज़र्व उपेंद्र सिंह रावत, फैजाबाद श्री लल्लू सिंह, अंबेडकर नगर श्री रितेश पांडे.
अन्य नाम इस प्रकार हैं
इनके अलावा जिन नामों की घोषणा हुई है वो इस प्रकार हैं श्रावस्ती श्री सकेत मिश्रा गोंडा श्री कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया डुमरियागंज श्री जगदंबिका पाल बस्ती श्री हरीश द्विवेदी संत कबीर नगर प्रवीण कुमार निषाद महाराजगंज श्री पंकज चौधरी गोरखपुर रवि किशन कुशीनगर श्री विजय कुमार दुबे तासगाव कमलेश पासवान लालगंज एसपी रिजॉर्ट श्रीमती नीलम सोनकर आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ सलेमपुर श्री रविंद्र कुशवाहा जौनपुर श्री कृपा शंकर सिंह चंदौली श्री महेंद्र नाथ पांडे.
नै दिल्ली से शुष्मा स्वराज की बेटी को टिकट दिया गया है वहीं मनोज तिवारी को भी टिकट दिया गया है।
पूरी जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
Read This: 12 मार्च से लग जाएगी आदर्श आचार संहिता