IMG 20240407 WA0002

भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम- सरिता भदौरिया

भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम- सरिता भदौरिया

इटावा -भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, ये भाजपा का नारा नहीं, ये हमारा विश्वास है, ये हमारी रगों में है, ये हमारे सपनों में है, ये हमारे संकल्प में है उक्त उदगार भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में विश्व के विशालतम राजनीतिक संघठनभारतीयजनतापार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने उन्होंने आगे कहा कि स्थापना दिवस से लेकर आज तक के पार्टी की विचारधारा को सभी के समक्ष रखा।

भारतीय जनता पार्टी देश बनाने की राजनीति करती हैजिन मुद्दों से पार्टी ने सुरुआत की थी, आज सभी पूर्ण हो चुके हैं 2024 में पुनः मोदी दी प्रधानमंत्री बनेंगे, चुनाव का समय भी स्थापना दिवस के बीच में है। 

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

400 पार की बात शास्वत करके दिखाना है युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री अमित बाथम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज चल रहा है सपा का गुंडाराज खत्म होने से प्रदेश की जनता बहुत खुश है भाजपा का चुनाव आज प्रदेश की जनता लड़ रही है जनता के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीट पने जा रही है। 

इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर सर्वेश सिंह चौहान व्यापारी नेता विनीत कुमार पांडे अशोक चौहान अभिषेक मोनू चौहान नगर मंत्री चंदन  पोरवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

न्यूज वीएमएच रिर्पोटर अभिनंदन जैन नंदू और विमल जैन नंदू की रिपोर्ट

मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी की टक्‍कर से सड़क पर गिरे मासूम को बस ने कुचला, मौके पर मौत

Thanks For Write US