WhatsApp Image 2024 01 23 at 7.16.56 PM 2

भगवान बुद्ध की लीलाओं का किया जा रहा है सात दिवसीय आयोजन

भगवान बुद्ध की लीलाओं का किया जा रहा है सात दिवसीय आयोजन
भगवान बुद्ध की लीलाओं का किया जा रहा है सात दिवसीय आयोजन

भगवान बुद्ध की लीलाओं का किया जा रहा है सात दिवसीय आयोजन

भगवान बुद्ध की लीलाओं का किया जा रहा है सात दिवसीय आयोजन [News VMH-Mainpuri, रिपोर्ट रोहित यादव] जिला मैनपुरी। तहसील करहल के ग्राम कछपुरा में सात दिवसीय शाक्य वंशीय भगवान बुद्ध की कथा का आयोजन ग्रामवासियों व कुअटिया के सहयोग से किया जा रहा है ।जिसमे गांव व कुअटिया लोगों ने तन मन धन सब न्योछावर कर ये प्रोगाम करने का प्रण किया है। जिसमे कथा वाचक शाक्य उपेन्द्र बौद्घ एव शाक्या आरती बौद्ध द्वारा शाक्य वंशीय भगवान बुद्ध की जीवन लीलाओं को प्रसंगों द्वारा व मधुर गीतो से भागवत कथा का श्रवण करा रहे है।

भगवान बुद्ध की लीलाओं का किया जा रहा है सात दिवसीय आयोजन
भगवान बुद्ध की लीलाओं का किया जा रहा है सात दिवसीय आयोजन

मानव एक समान

पंडाल में बैठे सभी श्रोताओं को मधुर संगीत से अपनी तरफ आकर्षित कर रहे । कथा का शुभारंभ मास्टर साहब मिलाप सिंह शाक्य से फीता काटकर संचालित कराया। सभी ग्राम व क्षेत्र वासियों ने मिलापसिंह शाक्य का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि तथागत बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए जिससे समाज का उत्थान हो, उन्होंने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने मानव मानव एक समान माना है उनके दिए हुए तीन रत्न है जिनको सभी लोगो को धारण करना चाहिए

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

इस अवसर पर राकेश, महारामसिंह, पूरन, गिर्राज , ब्रजकिशोर, व समस्त क्षेत्रवासियों ने कथा का आनंद लिया।

कार सेवकों को विधायक ने किया सम्मानित

Thanks For Write US