ब्राह्मणों ने समाज को जोड़ने का किया काम – योगेन्द्र उपाध्याय
Table of Contents
ब्राह्मणों ने समाज को जोड़ने का किया काम – योगेन्द्र उपाध्याय
संवाददाता
विपिन शर्मा
फतेहाबाद :ब्राह्मण सदैव समाज के उद्धारक रहे हैं ।उन्होंने सदैव ही समूचे समाज को जोड़ने का काम किया है ।लोक कल्याण के लिए परशुराम ने समाज की खातिर जीवन भर संघर्ष करते रहे एवं दधीच बनअपनी अस्थियां तक दान में देने जैसे अनगिनत उदाहरण समूचे समाज के सामने हैं ।उक्त उदगर रविवार को परशुराम शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने व्यक्त किए।
रविवार को कस्बा फतेहाबाद के बाह रोड पर में परशुराम शोभायात्रा के पूर्व संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऋषि दधीचि के द्वारा समाज के हित के लिए अपने शरीर को दान कर दिया था यह समर्थ उनमें ही है जो समाज के लिए जीते हैं वही समाज के लिए समर्पण रखते हैं। भगवान श्रीपरशुराम जी ने अत्याचार व अहंकार के खिलाफ 24 बार शस्त्र उठाए और पृथ्वी को अहंकार व अत्याचार से मुक्त कराया और धर्म की स्थापना की शोभायात्रा में अशोक दीक्षित,सीमा उपाध्याय व चिराग उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया।तथा केशवानन्द जी महाराज, लोकेशानन्द जी महाराज, चिन्मयानंद जी महाराज के द्वारा भगवान परशुराम जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वही शोभा यात्रा में एक दर्जन के करीब झांकियां जो लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी रही वही शोभा यात्रा कस्बा फतेहाबाद के बाह रोड से सदर बाजार गांधी चौक अंबेडकर चौक से आगरा रोड होते हुए मुद्गल मैरिज होम में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान सोनू शर्मा, सतीश चंद तिवारी, परशुराम शोभायात्रा की अध्यक्ष शिवहरि मुद्गल, प्रमोद रावत , रामदत्त मुद्गल, रतीराम तिवारी, श्रीकृष्ण दीक्षित ,मनोज कौशिक, संजय शर्मा नवल किशोर तिवारी शिवकुमार शर्मा प्रधान,मनीष पाराशर, रोहित शर्मा, नितिन शर्मा, योगेश शर्मा, मोहित शर्मा अतुल उपाध्याय सुनील शर्मा हजारों की संख्या में विप्र बंधु उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए।
रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित बहु-उद्देश्यीय हॉल में आनंद अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया