बोर्ड बैठक में जनता के हित में रखे अहम प्रस्ताव: शरद बाजपेयी
Table of Contents
बोर्ड बैठक में जनता के हित में रखे अहम प्रस्ताव: शरद बाजपेयी
बोर्ड बैठक में जनता के हित में रखे अहम प्रस्ताव: शरद बाजपेयी [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा– नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बजट बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने जनता के हित में अहम प्रस्ताव रखें बजट बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने की।
पेशाब घरों को बनाए जाने का प्रस्ताव रखा
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने अपने प्रस्ताव में व्यापारियों की सुविधा के लिए नगर में विभिन्न जगहों को चिन्हित कर पेशाब घरों को बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिससे आम जनमानस और व्यापारियों को सुविधा मिले, शरद बाजपेयी ने मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे तत्काल प्रभाव से लगाने का प्रस्ताव रखा, उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराध का ग्राफ बहुत नीचे आ चुका है जो एक आध घटना होती भी है उसे भी रोकने के लिए चौराहों पर तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
नालियों को शीघ्र बनवाया जाए
जनता के मकान नगर पालिका में दर्ज कराने के लिए उनके कागज देखकर सरल प्रक्रिया के तहत फ्री में मकान चढ़वाए जाएं जिससे जनता परेशान न हो, शरद बाजपेयी ने कहा कि सड़कों के साथ-साथ फुटपाथ आदि का निर्माण कार्य कराया जाए और वह सभी स्थान चिन्हित किए जाएं जहां की सड़कें कच्ची हैं उन सड़कों व नालियों को शीघ्र बनवाया जाए, टूटी सड़कों व पुलियों की मरम्मत के लिए एक ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे टूटी सड़कों व पुलियों की मरम्मत तत्काल की जाए।
वाटर कूलर उपलब्ध कराए जाएं
शरद बाजपेयी ने कहा कि गर्मी आने वाली है इसलिए सभी वार्डों में चार-चार वाटर कूलर उपलब्ध कराए जाएं जिससे जनता को आरो का ठंडा पानी उपलब्ध हो सके।
ये बोले शरद बाजपेयी
शरद बाजपेयी ने कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु ही जनता ने हमें यहां बैठाया है कि उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हम गंभीर हैं अगर हम उनकी समस्याओं के समाधान हेतु गंभीर नहीं होंगे तो उन्हें पछतावा होगा कि हमने अपना वोट गलत हाथों में दे दिया है गलत जगह दिया है और अगर हमें जनता के विश्वास को जीतना है तो उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
ये रहे मौजूद
बोर्ड बैठक में ई.ओ. विनय मणि त्रिपाठी, सभासदगण अतुल त्रिपाठी, कुमार वैभव, सभासद प्रतिनिधि जीतू दुबे, इरफान, संजय कुमार, अनुराधा कैथवार, इकबाल, सुनील अंबेडकर, अतुल पचौरी आदि सहित सभी सभासदगण व अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।
Read This: राष्ट्रिय विज्ञान दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम