बालू ले जा रहा ट्रक पलटा, 8 लोगों की दबकर मौत: Hardoi News
Table of Contents
बालू ले जा रहा ट्रक पलटा, 8 लोगों की दबकर मौत
बालू ले जा रहा ट्रक पलटा, 8 लोगों की दबकर मौत [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] जनपद हरदोई के कस्बा मल्लावां में चुंगी नंबर दो पर बुधवार रात 1:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़ा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक ही परिवार के आठ लोगों की दबकर मौत हो गई। इस घटना में परिवार की मात्र एक 1 साल की बच्ची जीवित बची।
शव भेजे पोस्टमॉर्टम हाउस
मौके पर पहुँची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा करवाया और आठों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। जिलाधिकारी ने बताया, “मृतकों की पहचान बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंडी (42), बेटी सुनैना (5), बेटी लल्ला (4), बेटी बुद्धू (4), बल्ला के दामाद करन (25), बेटी हीरो (22) और नवासा कोमल (5) के रूप में हुई है। नवासी बिट्टू (4) घायल हो गई। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
Read This: मीडिया से दूरी बनाने वाले पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी पर होगी सख्त कार्रवाई
दुर्घटना के कारणों की जाँच
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या ट्रक की स्थिति या चालक की लापरवाही इस हादसे के पीछे थी।
मुआवजा देने की घोषणा
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए स्थानीय प्रशासन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रशासन द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी घोषणा की गई है।
किसको दिया जायेगा ये मुआवजा
समाचारों से ये ज्ञात हुआ की परिवार में केवल 1 वर्ष की बच्ची ही जीवित बची है, ऐसे में ये सवाल उठता है कि जिस मुआवजे की घोषणा की जा रही है वो किसको दिया जायेगा, शायद उच्चाधिकारियों ने पात्र व्यक्ति का चयन कर लिया होगा, १ वर्ष की बच्ची को तो ये मुआवजा दिया नहीं जायेगा।