बाबा श्याम का निशान लेकर श्याम प्रेमी ने शुरू की पैदल यात्रा
Table of Contents
बाबा श्याम का निशान लेकर श्याम प्रेमी ने शुरू की पैदल यात्रा
बाबा श्याम का निशान लेकर श्याम प्रेमी ने शुरू की पैदल यात्रा [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] मल्लावां क्षेत्र में बाबा श्याम का मंदिर बनने की अर्जी लेकर श्याम भक्त ने शुरू की पैदल यात्रा, इससे पहले भी साइकिल से बाबा श्याम का निशान लेकर पूर्ण की थी यात्रा।
सीकर के लिए निकले श्याम भक्त
हरदोई। जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के गांव देवमनपुर से पैदल यात्रा पर निकला श्याम प्रेमी भक्त। ग्राम देवमन पुर मल्लावां हरदोई उत्तर प्रदेश के निवासी सुनील कुमार पुत्र लालता प्रसाद श्याम भक्त के रूप में देखने को मिली ,जो कि शुक्रवार को सुबह प्रातः 9:00 बजे अपने निवास स्थान से श्याम बाबा का निशान ध्वज का पूजन अर्चन कर पैदल ही बाबा श्याम के दरबार खाटू श्याम सीकर राजस्थान की यात्रा शुरू की।
साईकल से भी कर छूके हैं यात्रा
बहुत ही कम भक्तों पर ही बाबा की ऐसी कृपा होती है ,जिसको बाबा श्याम अपने दरबार बुलाते हैं। वही पत्रकारों से बात करते हुए श्याम भक्त सुनील कुमार ने बताया कि वह इससे पहले कई बार ट्रेन से बाबा के दरबार पहुंचे हैं, अभी कुछ ही महीने पहले साइकिल से उन्होंने बाबा का निशान लेकर यात्रा की थी।
शुक्ल पक्ष की दशमी को पहुंचेंगे
साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा की कुछ ऐसी प्रेरणा मिली जिससे वह बाबा का निशान लेकर पैदल ही निकल पड़े, जो कि राघोपुर, कन्नौज से होते हुए मैनपुरी ,इटावा ,आगरा, भरतपुर, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के उपरांत वह बाबा श्याम के दरबार में फागुन माह की शुक्ल पक्ष दशमी तक पहुंचेंगे, वह ग्यारस को अपना निशाना बाबा को समर्पित करेंगे।
ये रही मौजूद
वही श्याम भक्त सुनील कुमार का जगह-जगह स्वागत कर विदाई दी। जिसमें मुख्य रूप से मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार वर्मा व श्याम प्रेमी कप्तान सिंह ने श्याम भक्त सुनील कुमार को श्री जी की चुनरी व माला पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर आयुष , दीपू यादव, बलवीर सिंह, सहित कई श्याम प्रेमी मौजूद रहे।
Read This: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे एक बदमाश के लगी पैर में गोली