बाथरूम जाने से युवक की मौत

बाथरूम जाने से युवक की मौत

रिपोर्टर अरुण शुक्ला
वी एम एच न्यूज

हरदोई। जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुतुवापुर में घर के बाहर बने बाथरूम में रात को पेशाब करने के लिए युवक गया। पेशाब करके बाहर निकला ,बरगद की डाल ऊपर गिर गई और मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली मल्लावां के ग्राम कुतुवापुर निवासी लालाराम पुत्र छोटे लाल उम्र 50 वर्ष जो खेती किसानी का काम करते थे। रात को लगभग दो बजे अपने घर के बाहर बने बाथरूम में पेशाब करने के लिए गए ।पास में ही एक काफी पुराना बरगद का पेड़ खड़ा था। बाथरूम से पेशाब करके जैसे ही निकले बरगद की डाल ऊपर गिर गई और जिसके नीचे दब गए ।परिजन मौके पर दौड़े लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। जैसे परिजनों को मौत को सूचना मिली ।कोहराम मच गया ।मृतक लालाराम खेती किसानी का काम करते थे। तीन बच्चे हैं। एक लड़का दो लड़की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया

यह भी पढ़िए।

योगी सरकार में बेखौफ धड़ल्ले से चल रहा अवैध कट्टी का कारोबार

Thanks For Write US