image 71

बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत

बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत
बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत

बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत

बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत [News VMH] उत्तराखंड के चारों धाम की यात्रा शुरू हो गई है. 10 मई से यह यात्रा शुरू हुई है और अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. भारी भीड़ इन दिनों चारों धामों पर देखने को मिल रहा है. इस बीच पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है. हालांकि इस दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई. बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे एक शख्स की मौत हो गई है।

बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत
बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत

अव्यस्थाओं को लेकरपुरोहितों में नाराजगी

वहीं अव्यवस्थाओं को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने बद्रीनाथ धाम में विरोध प्रदर्शन किया. पुरोहितों के बीच बद्रीनाथ धाम में हो रही अव्यस्थाओं को लेकर नाराजगी है. वीआईपी दर्शनों को लेकर स्थानीय लोगों में मंदिर प्रशासन के खिलाफ भी नाराजगी की बात सामने आई है. वीआईपी गेट पर लोगों ने मंदिर समिति और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बद्रीनाथ धाम में विरोध प्रदर्शन में स्थानीय लोग, व्यापार सभा और पंडा समाज के लोग शामिल हुए.

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत
बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत

बद्रीनाथ में विरोध प्रदर्शन

स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी लोगों में भारी नाराजगी नजर आ रही है. मास्टर प्लान के कार्यों के चलते अव्यवस्थाओं से नाराज लोगों का विरोध जारी है. बद्रीनाथ धाम में विरोध प्रदर्शन होने के बाद तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है. वहीं बद्रीनाथ धाम में पुरोहितों से वार्ता करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं. एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर रहे हैं. पिछले 2 घंटे से बद्रीनाथ धाम में स्थानीय लोगों का विरोध जारी है.

Read This: भारत के भिन्न हिस्सों में आंधी बिजली के साथ बारिश के आसार

बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत
बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक की मौत

3 दिनों में डेढ़ लाख भक्तों ने किये दर्शन

बता दें कि 10 मई से शुरू हुई चार धाम की यात्रा में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. बद्रीनाथ में पहले दिन 22 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. वहीं यमनोत्री में तीन दिन में 30 हजार श्रद्धालु पहुंचे. जबकि गंगोत्री में तीन दिन में 29 हजार और केदारनाथ में अब तक 75 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. चारधाम यात्रा की देखरेख के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 आईएएस अफसरों को तैनात किया है. आर राजेश कुमार को रुद्रप्रयाग, एसएन पांडेय को चमोली और रंजीत सिन्हा को उत्तरकाशी जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

Thanks For Write US