प्रिन्स गिफ्ट सेंटर का विधिविधान से हुआ शुभारंभ
Table of Contents
प्रिन्स गिफ्ट सेंटर का विधिविधान से हुआ शुभारंभ
प्रिन्स गिफ्ट सेंटर का विधिविधान से हुआ शुभारंभ [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा।मां कामाख्या देवी मंदिर चितभवन स्थित प्रिन्स कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट सेंटर शॉप का विधि विधान पूजन करके मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान चितभवन मनोज त्रिपाठी मंजू ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब बच्चों को गिफ्ट लेने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।अब एक ही छत के नीचे सभी गिफ्ट मौजूद है।बर्थडे एवं शादी विवाह में गिफ्ट देने के लिए शहर में जाना पड़ता था अब लोगों को नहीं जाना पड़ेगा।
गिफ्ट खरीदने जाना पड़ता था शहर से बहार
इस अवसर पर प्राेपराइटर सुमित कुमार ने बताया कि अब बच्चों को गिफ्ट खरीदने के लिए शहर नहीं जाना पडे़गा।शॉप पर गिफ्ट की एक से बढ़कर एक रेंज उपलबध है। उन्होंने बताया कि गिफ्ट के साथ साथ आर्टिफीशियल ज्वैलरी,बच्चों के खिलौने,कास्मेटिक का भी सामान उचित दर पर उपलब्ध है। इससे पूर्व सुमित कुमार ने पूर्व प्रधान मनोज त्रिपाठी का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर रमेश चन्द्र,राजेन्द्र यादव,रामधन यादव,सुरेश यादव, रामगोपाल यादव,शिवम यादव, सत्यराम पाल,कमलेश यादव, कृष्णा कश्यप,नव्या,वंश कश्यप, पियूष आदि मौजूद रहे।