पैसे मांगने पर युवक को पीटा घायल
Table of Contents
पैसे मांगने पर युवक को पीटा घायल
फतेहाबाद से संवाददाता विपिन शर्मा रिपोर्ट
फ़तेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीच का पुरा में रुपए मांगने पर युवक का डंडे से सिर थोड़ा घायल पीड़ित ने थाना फतेहाबाद में दी तहरीर ।
प्राप्त जानकारी के मोतीराम पुत्र शिवकुमार निवासी बीच का पुरा थाना फतेहाबाद में थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार 11:30 बजे के करीब बड़े भाई लाल सिंह पर अपने पर 60 हजार मांगने गया था तभी नाती रुपए देने से मना करने लगा जब मैंने कहा कि पैसे क्यों नहीं दे रहे हो इसी बात को लेकर लव कुश पुत्र लाल सिंह और लाल सिंह ने लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे सिर फट गया वही पीड़ित के द्वारा थाना फतेहाबाद में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।