WhatsApp Image 2024 02 09 at 7.48.00 PM

पैसे मांगने पर युवक को पीटा घायल

पैसे मांगने पर युवक को पीटा घायल

फतेहाबाद से संवाददाता विपिन शर्मा रिपोर्ट

फ़तेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीच का पुरा में रुपए मांगने पर युवक का डंडे से सिर थोड़ा घायल पीड़ित ने थाना फतेहाबाद में दी तहरीर ।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

प्राप्त जानकारी के मोतीराम पुत्र शिवकुमार निवासी बीच का पुरा थाना फतेहाबाद में थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार 11:30 बजे के करीब बड़े भाई लाल सिंह पर अपने पर 60 हजार मांगने गया था तभी नाती रुपए देने से मना करने लगा जब मैंने कहा कि पैसे क्यों नहीं दे रहे हो इसी बात को लेकर लव कुश पुत्र लाल सिंह और लाल सिंह ने लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे सिर फट गया वही पीड़ित के द्वारा थाना फतेहाबाद में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US