Untitled design

पैदल ही निकल पड़े चारधाम यात्रा के लिए

पैदल ही निकल पड़े चारधाम यात्रा के लिए

पैदल ही निकल पड़े चारधाम यात्रा के लिए

पैदल ही निकल पड़े चारधाम यात्रा के लिए [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। हरदोई जनपद के ब्लॉक मल्लावां के गांव सुमेरपुर निवासी ठाकुर राजन सिंह के पुत्र अजय सिंह बुधवार को चार धाम की यात्रा पर पैदल निकले।

पैदल ही निकल पड़े चारधाम यात्रा के लिए

पूजन कर ली विदा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अजय सिंह सबसे पहले बाबा सुनासीर नाथ मंदिर पहुंचे । जहां उन्होंने भोलेनाथ बाबा का पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात उनके समर्थकों, माता-पिता ने उनके तिलक लगाकर व मुंह मीठा करा कर चार धाम की यात्रा के लिए रावना किया।

पैदल ही निकल पड़े चारधाम यात्रा के लिए

यहाँ होकर जायेंगे

मथुरा, वृंदावन, केदारनाथ, बद्रीनाथ ,गोमुख अन्य तीर्थ स्थल की पैदल यात्रा के लिए विदा किया। इस दौरान अजय सिंह के माता-पिता व गोविंद शुक्ला, अनुज दिक्षित, डब्बू दीक्षित, शिवम, प्रदीप समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Thanks For Write US