Juari 1

पुलिस ने पकडे जुआरी: मल्लावां

पुलिस ने पकडे जुआरी: मल्लावां

पुलिस ने पकडे जुआरी: मल्लावां

पुलिस ने पकडे जुआरी: मल्लावां [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर चौकी इंचार्ज संजय राय ने मैं फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर भगत पुरवा राघोपुर के बाहर बाग में छापा मार कर, भगत पुरवा, राघोपुर निवासी रामखेलावन ,राय सिंह पुरवा कुतुवापुर निवासी गण सुनील कुमार ,अनिल कुमार, राकेश कुमार को जुआ खेलते गिरफ्तार किया ।पुलिस ने मौके पर फड़ से 3500 रुपए तथा तलाशी में ₹2640 मिले। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर  13 जुवा एक्ट की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया.

पुलिस अधीक्षक ने ली थाना अध्यक्षों की क्लास लापरवाही बरतने पर जाएगी कुर्सी

Thanks For Write US