WhatsApp Image 2024 03 16 at 6.18.46 AM

पुलिस ने किया बाज़ारो में पैदल मार्च

पुलिस ने किया बाज़ारो में पैदल मार्च

पुलिस ने किया बाज़ारो में पैदल मार्च

पुलिस ने किया बाज़ारो में पैदल मार्च [News VMH-Hardoi, Arun Shaukla] हरदोई। हरदोई जनपद के कस्बा मल्लावां में मल्लावा कोतवाली की पुलिस ने कस्बे में पैदल गस्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश लोगों को दिया।

की गई गस्त

शुक्रवार की रात को कोतवाल निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने कस्बे के विभिन्न मार्गो में पैदल गस्त किया। पैदल गस्त से चोर उचक्को में भय दिखा।

चुनाव है इसकी वजह

वहीं पैदल गस्त लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी लोगों में एक संदेश था की आने वाले लोकसभा चुनाव में आप लोग निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करें।

Read This: भंडारे के साथ शिवमहापुराण कथा हुई सम्पन्न

Thanks For Write US