WhatsApp Image 2024 02 04 at 8.14.23 PM 1

पुलिस और आरएएफ के जबानों ने कसवा करहल में किया फ्लैग मार्च

पुलिस और आरएएफ

पुलिस और आरएएफ के जबानों ने कसवा करहल में किया फ्लैग मार्च

पुलिस और आरएएफ के जबानों ने कसवा करहल में किया फ्लैग मार्च [News VMH-Mainpuri, Rohit Yadav] मैनपुरी। तहसील क्षेत्र करहल लोकसभा चुनाव का देखते हुए रविवार को प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने पुलिस और आरएएफ के जबाने ने कस्बा करहल मे फलैग मार्च किया।पुलिस और आरएएफ के जवानों ने किशनी चौराहा ,मुख्य मार्ग व नगर के संवेदनशील इलाकों मे फ्लैग मार्च किया। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बताया कि शांति व्यवस्था की दृष्टि से नगर की मुख्य सड़को व संवेदनशील इलाकों को आरएएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से लोकसभा चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

नेकी मानव सेवा संस्थान इटावा के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

Thanks For Write US