पुलिस और आरएएफ के जबानों ने कसवा करहल में किया फ्लैग मार्च
Table of Contents
पुलिस और आरएएफ के जबानों ने कसवा करहल में किया फ्लैग मार्च
पुलिस और आरएएफ के जबानों ने कसवा करहल में किया फ्लैग मार्च [News VMH-Mainpuri, Rohit Yadav] मैनपुरी। तहसील क्षेत्र करहल लोकसभा चुनाव का देखते हुए रविवार को प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने पुलिस और आरएएफ के जबाने ने कस्बा करहल मे फलैग मार्च किया।पुलिस और आरएएफ के जवानों ने किशनी चौराहा ,मुख्य मार्ग व नगर के संवेदनशील इलाकों मे फ्लैग मार्च किया। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बताया कि शांति व्यवस्था की दृष्टि से नगर की मुख्य सड़को व संवेदनशील इलाकों को आरएएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से लोकसभा चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।