image 15

पुरबिया टोला मे शोक संवेदना करने पहुंचे प्रो रामगोपाल यादव

पुरबिया टोला मे शोक संवेदना करने पहुंचे प्रो रामगोपाल यादव

पुरबिया टोला मे शोक संवेदना करने पहुंचे प्रो रामगोपाल यादव

इटावा-कुर्मी समाज पुरबिया टोला में शोक संवेदना करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव । इस मौके पर पुरबिया टोला में सपा नेता आशीष पटेल की चाची के असमय निधन उपरांत आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पुत्र मोहित एवम परिवार के लोगो को ढाढस बंधाया। इसके साथ ही प्रोफेसर साहब ने तलैया मैदान स्थित मकानों में सुनील पटेल की दादी एवम रतनदीप के पिताजी के निधन होने पर शोक संवेदना प्रकट की।

इस मौके पर संतोष यादव,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,पूर्व एमएलसी अरविंद यादव,पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका कुलदीप गुप्ता,धर्मवीर बिट्टू,राजेश यादव, आशीष कोस्टा,विनय वर्मा,अखिलेश वर्मा,आलोक पटेल,कमल वर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें।

Thanks For Write US