पर्वतारोही अभिनीत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
Table of Contents
पर्वतारोही अभिनीत ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
रिपोर्टर अरुण शुक्ला
वीएमएच न्यूज़
अभिनीत जैसे युवाओं का अप्रतिम साहस युवाओं के लिए एक प्रेरणारूः- जिलाधिकारी
हरदोई। जनपद के एकमात्र पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाकात की जिलाधिकारी ने अभिनीत को उनके हाल के अफ्रीका महाद्वीप में उनके माउंट किलिमंजारो के पर्वतारोहण अभियान के लिए उन्हें बधाई दी। जिलाधिकारी ने उनके सफल पर्वतारोहण अभियान के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया।
जनपद के कोथावां विकास खण्ड के आंट-सांट ग्राम के मूल निवासी पर्वतारोही अभिनीत ने 26 जनवरी को सुबह 6 बजकर 43 मिनट पर 19341 फ़ीट ऊंची माउण्ट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा फहराया था। उन्होंने चोटी से प्रकृति संरक्षण का संदेश बैनर के माध्यम से दिया। मौसम की प्रतिकूलता भी उनके हौसलों को डिगा नही सकी।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अभिनीत की सफलता को लेकर कहा कि अभिनीत जैसे युवाओं का अप्रतिम साहस जनपद के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने पर्वतारोही अभिनीत को उनके आगामी अभियानों के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें
- हरदोई जनपद की नगर पंचायत माधवगंज के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
- शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर एवम सांडी के विभिन्न स्थानों पर छापा
- विवादित भूमि पर पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल
- पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (PID) का फर्टिलिटी पर क्या होता है असर
- डौकी क्षेत्र में अवैध पटाखे की फैक्ट्री