परशुराम सेना अध्यक्ष मोहित विधौलिय के नेतृत्व में भगवान श्री राम शोभायात्रा

परशुराम सेना अध्यक्ष मोहित विधौलिय के नेतृत्व में भगवान श्री राम शोभायात्रा

पिनाहट क़स्बा में परशुराम सेना अध्यक्ष मोहित विधौलिय के नेतृत्व में भगवान श्री राम शोभायात्रा और भगवान श्री परशुराम भूमिपूजन शोभायात्रा निकाली गयी , क़स्बा में जगह जगह पुष्पवर्षा करके लोगो द्वारा स्वागत किया गया .मोहित विधोलिया मुन्ना लबंर प्रवेश भारद्वाज सुरेंद्र पांडे ब्रह्मानंद पाठक रमेश चंद्र शर्मा राम शंकर शर्मा संजू भदोरिया सोनू शर्मा प्रशांत तिवारी सुमित शर्मा शैलू पंडित अतुल शुभम शर्मा काफी संख्या के लोग मौजूद रहे पिनाहट कस्बा पिनाहट चमड़ माता के मंदिर से बाजार से परशुराम सेवा अध्यक्ष मोहित बिजोलिया के नेतृत्व में भगवान श्री राम शोभा यात्रा और भगवान श्री परशुराम भूमि पूजन शोभायात्रा निकाली गई काफी लोगों की संख्या रही जिसमें मोहित अध्यक्ष विदौलिया जी बैंड बाजा निकाली गई भव यात्रा पिनाहट कस्बा में

कमलेश गहलोत पत्रकार

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US