WhatsApp Image 2024 01 08 at 9.42.58 PM

नुमाइस में भव्य स्वतंत्रता सेनानी सम्मेलन के लिये संयोजक आकाशदीप जैन को डीएम ने किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024 01 08 at 9.42.58 PM

नुमाइस में भव्य स्वतंत्रता सेनानी सम्मेलन के लिये संयोजक आकाशदीप जैन को डीएम ने किया सम्मानित

इटावा -नुमाइश में आयोजित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन के सफल गौरवपूर्ण आयोजन के लिये संयोजक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परि. के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन को इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2023-24 के ऐतिहासिक मंच पर जिलाधिकारी / अध्यक्ष अवनीश कुमार रॉय I.A.S ने शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी एवं जनरल सेक्रेटरी प्रदर्शनी विक्रम सिंह राघव, तहसीलदार सदर जयप्रकाश सिंह जनपद के सभी एसडीएम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित प्रदर्शनी समिति के सदस्य सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाता
अभिनंदन जैन या विमल जैन

Thanks For Write US