WhatsApp Image 2024 05 23 at 9.53.19 PM

निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप में मरीजों का हुआ सफल परीक्षण

अभिनन्दन जैन और विमल जैन
न्यूज़ वी.एम.एच

निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप में मरीजों का हुआ सफल परीक्षण

इटावा। पक्का तालाब पर वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता के सफल प्रयास से लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच की साथ में रोगियों को दवा चश्मा वितरण की समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने बताया की विगत पूर्व दिनों की भांति आज पक्का तालाब पर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था जिसमें लगभग ढाई सौ रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया कल शुक्रवार को कटरा साहब खा में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

निशुल्क कैंप पक्का तालाब पर वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता द्वारा लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों की जांच के साथ दवा दी गई जिसमे डॉ शफीकुल इस्लाम नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ शाहवनराय डेंटिस्, डॉ हार्दिक गिलानी फिजिशियन ने मरीजों का सफल परीक्षण किया और परामर्श दिया।

इस अवसर पर संतोष पटेल साइ मंदिर प्रबंधक, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, इकरार अहमद जिला प्रवक्ता, रंजीत सिंह श्याम आदि कैंप मौजूदरहे।

यह भी पढ़िए।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नाथ चिकित्सालय ने किया शरबत वितरण का आयोजन

Thanks For Write US