निःशुल्क कैंसर परामर्श व जाँच शिविर में 30 मरीजों में मिले कैंसर के गंभीर लक्षण
Table of Contents
निःशुल्क कैंसर परामर्श व जाँच शिविर में 30 मरीजों में मिले कैंसर के गंभीर लक्षण
निःशुल्क कैंसर परामर्श व जाँच शिविर में 30 मरीजों में मिले कैंसर के गंभीर लक्षण [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) इटावा एवं पुष्पा सेवा फाउंडेशन,आगरा के सहयोग से इटावा और आस-पास के क्षेत्रों की जनता के लिए (रविवार) को आई.एम.ए. भवन, पक्का तालाब,साई मंदिर क पास, इटावा में निःशुल्क कैंसर परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इटावा,जसवंतनगर, औरैया,भरथना से कुल 75 मरीज आए जिनमें से 30 मरीजों में गंभीर कैंसर के लक्षण पाए गए।
ये रहे मौजूद
इस शिविर में जाने माने कैंसर सर्जन डॉ.सुरेंद्र सिंह,कैंसर विशेषज्ञ डॉ.पूनम गौतम,मुख रोग विशेषज्ञ डॉ.मोहित श्रीवास्तव,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रजनी रावत,डॉ.ममता सिंह,डॉ.मीनल टंडन मेहरोत्रा द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। पुष्पा सेवा फाउंडेशन के अभिनव वर्मा ने बताया कि शिविर में कैंसर सम्बंधित जाँचे मुख की जाँच, महिलाओं में स्तन सम्बंधित जाँच, गर्भाशय के संक्रमण की जाँच, अन्य कैंसर सम्बंधित आवश्यक जांचें की गईं।