WhatsApp Image 2024 01 10 at 1.37.55 PM 1

नहर के कटने से भरा खेतों में पानी

नहर के कटने से भरा खेतों में पानी

नहर के कटने से भरा खेतों में पानी

नहर के कटने से भरा खेतों में पानी [News VMH-Hardoi] हरदोई। हरदोई जनपद के ब्लॉक मल्लावां अंतर्गत गांव नेवादा के पास से निकली शारदा नहर के बखोरा माइनर के कट जाने से खेतों में पानी भर गया। खेत जल मग्न हो गए ।पानी गांव तक पहुंच गया। ग्रामीण मुकेश कुमार, रामजीवन, संतोष ,प्रह्लाद ने प्रशासन को सूचना दी। कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कटे रजवाह को बंधवाया गया ।तब जाकर पानी रुका ।जिससे किसानों की आलू ,गेहूं, सरसों की फसल जल मग्न हो गई। किसानों का कहना है की आलू की फसल में ज्यादा पानी भर जाने से सड़ भी सकती है। एसडीएम बिलग्राम ने बताया कि की रजवाहा से पानी के कट जाने से पानी खेतों में पहुंच गया था। ठीक करवा दिया गया है। पानी रुक गया है.

फ़िरोज़ाबाद में रिपोर्ट के लिए कंप्यूटर सुविधा

Thanks For Write US