दंगल फिल्म में बचपन की बबिता फोगाट का करिदार निभाने वाली अदाकार का निधन
Table of Contents
दंगल फिल्म में बचपन की बबिता फोगाट का करिदार निभाने वाली अदाकारा का निधन
दंगल फिल्म में बचपन की बबिता फोगाट का करिदार निभाने वाली अदाकार का निधन [News VMH-New Delhi] वॉलीबुड में अपने अभिनय का सफर ‘दंगल’ फिल्म से शुरू करने वाली छोटी बबीता फोगाट ( बचपन ) का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का निधन होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। उनका अंतिम संंस्कार आज फरीदाबाद में किया जाएगा।
19 वर्ष की आयु में ली आखिरी साँस
2016 में आई दंगल फिल्म में बचपन की बबिता फोगाट का करिदार निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सुहानी भटनागर का निधन हो गया अभिनेता आमिर खान के साथ इन्होने दंगल में फिल्म में काम किया था, उनके 19 वर्ष की आयु में निधन के समाचार से फ़िल्मी जगत में षिक की लहर दौड़ गई। आज शनिवार, 17 फरवरी को दिल्ली में सुहानी ने आखिरी सांस ली है। महज 19 वर्ष की आयु में जब लोग अपना बचपन भी ठीक प्रकार से नहीं जी पते ऐसी उम्र में सुहानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
दवाओं के साइड इफेक्ट से निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले सुहानी भटनागर के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इसके इलाज के लिए वह जो दवाएं ले रही थीं। उन दवाओं का उन पर साइड इफेक्ट हुआ है। कथित तौर पर, उनके शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगा, जिसके चलते वो काफी समय से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं, डॉक्टरों ने अपने सभी प्रयाश किए लेकिन उनको बचे नहीं जा सका अगर देखा जाए तो सेवाओं के साइड इफेक्ट के चलते उनका निधन हुआ है बताया जा रहा है।
‘दंगल’ से रखा था बॉलीवुड में कदम
सुहानी भटनागर ने साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रिन साझा की थी। दर्शकों ने गीता और बबीता का किरदार निभाने वाली दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट के अभिनय की खूब तारीफ की थी और उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए थे। फिल्म में आमिर, साक्षी तंवर और जायरा वसीम के साथ काम करने के बाद सुहानी ने कुछ टीवी विज्ञापनों में भी अभिनय किया था। हालांकि बाद में उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए अभिनय से ब्रेक ले लिया था।
सोशल मीडिया पर नहीं थीं ज्यादा एक्टिव
‘दंगल’ की छोटी बबीता फोगाट यानी कि सुहानी भटनागर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थीं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने बहुत कम तस्वीरें और वीडियो साझा की थीं। फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर सुहानी के 20.9K फॉलोअर्स हैं। सुहानी ने अपने दंगल के सह-कलाकारों के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट नवंबर 2021 का है।
चंबल साहित्य महोत्सव शुरू, पचनद के तट पर सजी साहित्य और कला की महफ़िल